Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली/डीडीयू नगर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद की आकादमिक एवं सामाजिक संस्था 'न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन' द्वारा नगर के कैलाशपुरी स्थित केशरी नंदन उत्सव वाटिका के बैंक्वेट हॉल में  'नालेज : अ मिरर आफ रिआलिटी' विषयक राष्ट्रीय सेमिनार एवं बेस्ट टीचर अवार्ड - 2024 का आयोजन किया गया।

 

सेमिनार में काशी विद्यापीठ वाराणसी के शिक्षा संकाय  के प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा ने कहा की निश्चित रूप से ज्ञान सत्य का दर्पण होता है लेकिन यह तभी प्राप्त होगा जब ध्यान और चिंतन की प्रकिया संपन्न होगी। सत्य को जानना साधारण नहीं  बल्कि असाधारण प्रक्रिया है, शिक्षक को सदैव सत्य को परख कर ही शिक्षण करना चाहिए। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ मोहम्मद आरिफ ने किया।

 

सेमिनार में बृजेश कुमार, डॉक्टर भारत भूषण, सुनील विक्रम सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने आपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों का सम्मान पूरे समाज का सम्मान है। जिस समाज में उत्कृष्ट शिक्षक हों वह समाज कभी भी अधोगति को प्राप्त नहीं हो सकता।

 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड  सहित अपने उत्तर प्रदेश के इटावा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, उन्नाव, भदोही, वाराणसी चंदौली जनपदों से चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 72 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक बलिया में शिक्षिका एवं भोजपुरी फिल्मों में मां की सशक्त भूमिका निभाने वाली किरण यादव और भोजपुरी फिल्मों के चरित्र अभिनेता तेज बहादुर यादव रहे। 
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज पाठक, शरदचंद्र, संजय राय, सतीश जिंदल, प्रियदर्शनी, डिंपल शर्मा, सपना चौधरी, सुधीर भास्कर राव पाण्डे, रोहित पांडेय, महेंद्र, डॉ रवि, पंजाब से हरदीप कुमार,

बिहार से सुरेश शर्मा, झारखंड से रानू शर्मा, मध्य प्रदेश से संबित भूषण यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा झा और सोनू सिंह तथा डॉ सुरेश अकेला ने किया। अंत में फाउंडेशन की ओर से मनोज पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

रिपोटर चंचल सिंह

 

इस खबर को शेयर करें: