चंदौलीः विकासखंड साहबगंज स्थित योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय से है जहां 74 वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
महाविद्यालय के प्रबंधक विभागिरी द्वारा ध्वजारोहण कर देश के प्रति राष्ट्रप्रेम उद्बोधन के माध्यम से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का जोश भरा रहा.
उन्होंने अपने राष्ट्र उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्र गौरव और गाथा का प्रतीक है. इसके सम्मान के लिए हर क्षण तत्पर और तैयार रहना चाहिए. तभी हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी भारत एक गणतंत्र देश है. विभिन्न धर्म संप्रदाय में पलने के बावजूद भी हम सब भारतीय हैं इसके नाते हमारा पहला धर्म राष्ट्रधर्म है.
वही, महाविद्यालय की बच्चियां द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. तत्पश्चात माता सरस्वती और भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण कर हर्ष उल्लास के साथ इस 74 में गणतंत्र दिवस को मनाया गया.
रिपोर्ट- मो तसलीम