वाराणसीः रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट की तरफ से 75वे गणतंत्र दिवस पर दी आईईटीई निजी आईटीआई वाराणसी में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर क्रॉम्पटन के सीएसआर फण्ड से वोकेशनल एडुकेशन पाए प्लम्बर्स को प्रमाणपत्र एवं हैंड टूल्स भी प्रदान किया गया। कर्नल संदीप शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी वाराणसी नगर निगम मुख्य अतिथि रहे वही डॉ पी के मुखर्जी जी विशिष्ट अतिथि रहे। अपने ओजस्वी पूर्ण भाषण से दोनों ही महान विभूतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
इस अवसर पर सेक्रेटरी प्रमोद कुमार, पास्ट प्रेसिडेंट सी के गांगुली, प्रभाकर जायसवाल, विपिन शंकर गुप्ता, एoकेo सिंह एवं प्रेसिडेंट उमेश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706355554-1458869978.jpeg)