
चंदौलीः डीडीयू नगर स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल में 76 वां स्वतंत्रता दिवस व अम्रृत महोत्सव झंडा फहरा कर धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का प्रबंध निदेशक और संस्थापक डॉ अनिल यादव ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
इसके पूर्व प्रभात फेरी भी निकाली गई थी जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान सभी शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे.