प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहरण के पश्चात ली परेड की सलामी
भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसमें सब कुछ समाहित है और यदि हम उस राष्ट्र की लोकतंत्र की सुंदरता
को बरकरार रखेंगे तो निश्चित ही यह देश बहुत आगे जाएगा -आशीष पटेल
मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व शहीद उद्यान में किया ध्वजारोहरण
शहीद उद्यान में जिलाधिकारी द्वारा शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि तो
कलेक्ट्रेट में मैराथन दौड़ विजेताओं को दिया प्रशस्ति पत्र
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)