Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुलतानपुर। समूचा देश अपने 76वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाने में लगा रहा, सरकारी कार्यालयों से लेकर निजि स्कूल कालेजों में गणतंत्र दिवस को बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
सुलतानपुर पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के]

पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।
 गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं माननीय राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश सरकार बतौर मुख्य अतिथि माननीय दानिश आजाद अंसारी के कर कमलों द्वारा संपंन्न हुआ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि महोदय का अमहट चौराहे पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक आगवानी की, कार्यक्रम के उपरांत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रदेश मंत्री हिमांशु

मालवीय,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया व वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा से व्यापारी हितों पर वृहद रूप वार्ता हुई जिसमें मुख्य रूप से जनपद में औद्योगिक क्षेत्र की मांग के साथ साथ 16 सूत्री मांग पत्र उनके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने के लिए आग्रह किया। 


      उक्त कार्यक्रम और शिष्टाचार  भेंट करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के क्षेत्रिय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह, जिला महामंत्री संजय कसौधन रामू,जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा,

नगर युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दूबे, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा महामंत्री विनोद जायसवाल आदि मुख्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: