वाराणसीः लोहता महमूदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पा देवी 77वां स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की जिनमे बच्चों को आजादी के बारे में बतलाया कि किस तरह स्वतंत्रता सेनानी देश को आजादी दिलाने के लिए अमर शहीद हो गए अपने प्राणों की आहुति दी.
किस तरह अंग्रेजों से लड़कर सत्य अहिंसा के मार्ग पर देश को आजादी मिली. महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह और अनेक क्रांतिकारी देश को आजादी दिलाने के लिए अमर शहीद हो गए और देश को 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया तभी से हम लोग बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे राष्ट्रगीत गाकर लोगों को संबोधित किया और प्रधानाचार्य पुष्पा देवी के द्वारा बतलाया गया कि बच्चे देश के भविष्य हैं यही कल के देश के नेता होंगे.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता