
वाराणसी नगर निगम द्वारा अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। निगम की टीम ने फलवरियानगर निगम की 8 बीघा जमीन को कब्जेदारों से मुक्त करायी। निगम ने भूमि की कीमत करीब 80 करोड़ बताया है।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर पालतु जानवरों को बांधकर कब्जा किया गया था। कुछ लोगों के द्वारा मकान बनवाने के लिए नींव डाल दी। नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए इस नींव को तोड़ कर हटा दिया। पालतु मवेशियों को हटवा कर पूरी जमीन को कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर प्रर्वतन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग की टीम मौके पर उपस्थित हुई। भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के बाद नगर निगम द्वारा बैरिकेडिंग कराने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके आलावा कब्जे करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी