
द्वारा दिनांक 17 अगस्त को संस्कार कराटे क्लासेज ,साकेत नगर में ब्लैक बेल्ट टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 09 बच्चों ने ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डेन ,1 बच्चे ने ब्लैक बेल्ट सेकण्ड डेन, और 1 बच्चे ने ब्लैक बेल्ट 3rd थर्ड डेन की परीक्षा उतीर्ण की है
*ब्लैकबेल्ट थर्ड डेन*
ज्योति सोनकर
*ब्लैकबेल्ट सेकण्ड डेन*
गौरांग पॉल
*ब्लैकबेल्ट फर्स्ट डैन*
डॉ प्रखर जायसवाल
ऋचा सिंह
अनुश्री त्रिपाठी
आराध्या ठाकुर
तेजश्वी मौर्या
सत्यम ठाकुर
अर्श मिश्रा
चारवी अग्रवाल
सिहान जागृति यादव,सेंसेई राजकुमार ,सेंसेई हर्ष और 9 एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी अमित कुमार उपाध्याय ने यह परीक्षा ली इस परीक्षा में काटा, कुमिते,किहान ,लिखित परीक्षा,आदि के सत्र हुए