कानपुरः खेल-खेल में 9 साल की बच्ची ने फांसी लगा ली। सोमवार को पेरेंट्स घर पर नहीं थे। छोटी बहन पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने गई थी। बच्ची 4 साल के भाई के साथ घर में पलंग पर खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची ने गले में अंगोछा डाला। एक छोर को खिड़की से बांध दिया।
तभी उसका पैर पलंग से फिसल गया और फंदे से झूल गई। इस दौरान छोटी बहन घर वापस आ गई। उसने बहन को फंदे पर लटकते देखा। इसके बाद टीचर को बुलाया। टीचर ने बच्ची को फंदे से नीचे उतारा। उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बर्रा-8 इलाके का है।