![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713338493-5b5c9080-cf3b-4b69-8b42-d13c1e99bbb5.jpg)
धीनाः पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा०अनिल कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बेचू बिन्द पुत्र स्व० हृदयनारायण निवासी ग्राम बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी बेचू बिन्द घर पर मौजूद मिला जिसे समय करीब दस बजकर पचास मिनट पर उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया वारण्टी बेचू बिन्द पुत्र स्व० हृदयनारायण निवासी ग्राम बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 65 वर्ष सम्बन्धित वादभादवि बनाम पवन बिन्द थाना धीना जनपद चन्दौली ता०पेशी मंगलवार को सम्बन्धित न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड चन्दौली द्वारा बार-बार न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रही था । गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय चन्दौली में पेश कर मा० न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713335211-1895649713.jpg)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्र०नि०रमेश यादव थाना धीना का०अनुराग सिह का० हरेन्द्र यादव का०अमन पासवान
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा०अनिल कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बेचू बिन्द पुत्र स्व० हृदयनारायण निवासी ग्राम बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी बेचू बिन्द घर पर मौजूद मिला जिसे समय करीब दस बजकर पचास मिनट पर उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया वारण्टी बेचू बिन्द पुत्र स्व० हृदयनारायण निवासी ग्राम बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 65 वर्ष सम्बन्धित वाद भादवि बनाम पवन बिन्द थाना धीना जनपद चन्दौली ता०पेशी मंगलवार को सम्बन्धित न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड चन्दौली द्वारा बार-बार न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रही था. गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय चन्दौली में पेश कर मा० न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713335240-287452896.jpg)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्र०नि०रमेश यादव थाना धीना का०अनुराग सिह का० हरेन्द्र यादव का०अमन पासवान
रिपोर्ट- अलीम हाशमी