Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ठेला पटरी दुकानदारों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, यहां के वेंडिंग जोन में ठेला पटरी दुकानदारों के लिए 100 खास गुमटियां एमएसएमई की ओर से तैयार कराई गईं हैं. यह गुमटियां ओएनजीसी के अनुदान पर बनाई गईं हैं. जल्द ही इन्हें नगर निगम को सौंप दिया जाएगा. इससे ठेला पटरी वालों को ठेलों को लाने-ले जाने में आसानी होगी. डूडा की देखरेख में इन्हें बनवाया गया है. ठेला पटरी दुकानदार राजेश साहनी  ने बताया कि वेंडिंग जोन में बनी इन गुमटियों से उनके जैसे दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी.


ठेला पटरी दुकानदार राजेश साहनी  ने बताया कि वेंडिंग जोन में बनी इन गुमटियों से उनके जैसे दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी. जाम, सामान की सुरक्षा और ठेला लाने-ले जाने में होने वाली परेशानी से बच सकेंगे. दुकानदार रामबली का कहना है कि इसके मिलने से हम लोग एक जगह शिफ्ट हो जाएंगे. एक जगह व्यवस्थित होने से ग्राहक को भी समस्या नहीं होगी. ज्यादा भीड़भाड़ भी नहीं होगी.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: