
चंदौलीः चंदौली के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में रेमा मोड़ शाखा का उद्घाटन उद्यमी भैरोनाथ यादव और जितेंद कुमार पटेल ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
श्यामनारायण ने रेमा मोड़ शाखा के उद्घाटन के मौके पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने की दिशा में ये माइक्रो फाइनेंस अधिक से अधिक लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करना शुरू किया है .
कौशल्या कुमारी ने बताया कि सहस माइक्रो फाइनेंस महिलाओं को समूह में ऋण उपलब्ध करा रहा है और उन्हें स्वावलंबी बना रहा है उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सहस माइक्रो फाइनेंस से कम ब्याज पर आसानी से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं.
कार्यक्रम के इस दौरान सहस माइक्रो फाइनस डीएलडब्लू वाराणसी के ब्रांच मैनेजर संजय सिंह, ममता, अनिता,मनोज,अमरेश,चंद्रमोहन अवनीश पांडये, मिर्ज़ापुर ब्रांच मैनेजर रीना पटेल, काजल इत्यादि सहित समूह की सदस्य मौजूद रही.