Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के चांदपुर , लोहता मार्ग पर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के सामने एक कार सवार ने एक्टिवा और दो साइकिल सवार लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर में तीनों बुरी तरह घायल हो गए।

टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस को मौके पर सूचना मिली पुलिस ने आकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है कार चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7:00 बजे करीब टी एच ए आर कार नंबर बी आर 01, एफ टी, 11 12 चांदपुर , लोहता मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही थी। कार अचानक अनियंत्रित होते हुए एक एक्टिवा सवार और दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहनों से सवार लोग दूर जा गिरे थे। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई आस-पास मौजूद लोग जब तक घायलों को देखते और कार के तरफ दौड़ते तब तक कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया.


बिहार के नंबर प्लेट लगी इस कार पर एक राजनीतिक दल का झंडा इस वाहन का संबंध किसी से ऐसी शख्सियत से होने की गवाही दे रहा है।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी चार घायलों को अस्पताल इलाज हेतु भेजा। जहां से वह गंभीर रुप से घायल लोगों को ट्रामा सेंटर इलाज हेतु भेजा गया है।

गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार जन्सा निवासी रमेश कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र छन्नूलाल तथा पूरण कुमार पुत्र गोसे हालत अति गंभीर बताया जा रहा है। जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है माही एक अन्य घायल एक्टिवा सवार लोहता बड़ी मस्जिद निवासी मुस्तकीम उम्र 37 वर्ष पुत्र मोहम्मद दिन का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

सूत्रों का कहना है यहीं पर एक्सीडेंट बराबर होता रहता है फिर भी विभाग ध्यान नहीं देता।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: