आगराः पारस पल्स खतैना रोड प्रांगण पर शुक्रवार को एक अलग माहौल था। प्रतिदिन जहां जैन धर्म के जयघोष गूंजते थे वहां चाहत थी साध्वी डॉ पूजा ज्योति जी के पावन सानिध्य की। मानव धर्म की प्रखर प्रवक्ता महासती डॉक्टर पूजा ज्योति जी पिछले 8 जून से लगातार अपनी अमृतवाणी से जैन व जैनेत्तर को अभि सिंचित कर रही थी। शनिवार को प्रातः 7:00 बजे उनकी चातुर्मासिक मंगल यात्रा पोषध शाला लोहामंडी के लिए प्रारंभ होने जा रही है। जिसे लेकर अपार्टमेंट वासियों में साध्वी मंडल के प्रति अनुराग उमड़ रहा था। क्योंकि पिछले 20 दिनों में उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आने लगा है। प्रातः जल्दी उठना नित्य कर्म से फारिग होकर प्रवचन स्थल पर जाना अमृतवाणी को श्रवण करना व बच्चों को संस्कार रोपण कराना दिनचर्या का हिस्सा बन गया था।
प्रवचन उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से प्रत्येक रविवार सोमवार को प्रवचन पारस पल्स में ही रखने की विनती की। सुश्राविका रीता ललवानी व राबिन जैन की अगुवाई में भावभरी विनती की गई।
साध्वी जी व संघ ने आश्वासन दिया कि उनकी भावनाओं पर विचार किया जाएगा। संघ की ओर से सभी से पौषध शाला में पधारने का अनुरोध किया गया। साध्वी जी ने अपने उद्बोधन में क्रोध से होने वाली विकृतियों की चर्चा की।
इस दौरान लॉटरी द्वारा चयनित 3 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन साध्वी जी के सानिध्य में पारस दास जैन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन मत्री सुनीत जैन की ओर से भेट की गई साथ मे उपस्थित रहे सोशल ग्रुप के अध्यक्ष संदेश जैन एस एस जैन समिति के सुशील जैन, मुकेश जैन, सुनीता जैन, कोमल जैन, सुप्रिया जैन, रोबिन जैन राजकिशोर गर्ग आदि
वही मुकेश जैन ने घोषणा करी कि शीघ्र ही साधु-संतों के बिहार के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह आवास स्थल बनाए जाएंगे। एस एस जैन समिति ने पारसनाथ जैन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन सुनीत जैन परिवार का वाह सेवा कार्यो के लिए रॉबिन जैन और राजकिशोर का सम्मान किया। परम गुरु भक्त मंडल द्वारा जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष संदेश जैन व विनय बागचार का बहुमान किया गया।
वहीं भारतीय जनता पार्टी आगरा के महामंत्री मनोज गर्ग व उनकी टीम ने आकर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों के विषय में चर्चा की।
इस दौरान उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से योगेश जैन, अजीत जैन,लालू जैन,सुभाष जैन प्रतीक जैन, रवि जैन आदि प्रमुख थे।
रिपोर्ट- अखिलेश यादव