वाराणसीः मोहनसराय पुलिस चौकी के पास वाराणसी जाने वाली रोड के किनारे स्थित मोहनसराय निवासी बिरजू गुप्ता के चाय पान की दुकान में बीती रात की भोर में लगभग 3 बजे रहस्यमय संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने से दो गुमटी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को रात में लगभग 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे.
सूचना मिलने पर दुकानदार बिरजू गुप्ता ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग पर काबू नहीं हो सका. जिससे गुमटी में रखें लाखों का सामान जलकर राख हो गए. दुकानदार बिरजू गुप्ता ने अज्ञात शरारती तत्वों के बारे में आशंका जताया और उनके खिलाफ मोहनसराय पुलिस चौकी पर तहरीर दी.
रिपोर्ट- प्रभात कुमार