![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655807677-WhatsApp Image 2022-06-21 at 3.22.53 PM.jpeg)
वाराणसीः चिरई गांव के स्थानीय विकास खण्ड के बारियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एनसीसी कैडेट के कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कहा कि नियमित योग मानव जीवन में स्वस्थ रहने की पराकाष्ठा है. फौज में स्वस्थ और फुर्तीला रहने के लिए पीटी ,परेड, आसन इत्यादि का नियमित रूप से अभ्यास जवानों से कराया जाता है.
वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडी सचिव श्यामलाल यादव ने कहा कि दुनिया में सबसे पहले महायोगी भगवान शिव हैं. और दूसरी जन्म दायिनी मां है, जो शिशु के जन्म से ही उसे स्वस्थ्य रहने के लिए योग कराती है. शिशु के शरीर पर तेल, अपटन लेपन के बाद बच्चे के हाथ पांव में मालिश के बाद मोड़ना सीधा करना इत्यादि योग के ही श्रेणी में आता है. लेकिन आधुनिकता के दौर में शिशु को अपटन लेपन और मालिस नहीं कराया जा रहा है. जिससे अनेकानेक बिमारियां बालपन में ही बच्चों को आगोश लेती जा रही है.
महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने योग एशोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यदेव यादव व विकास पटेल के देख रेख में योगाभ्यास किया. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर योग की गोल्ड मेडलिस्ट, महादेव पीजी कॉलेज की छात्रा शिवानी मौर्य ने अपने शरीर को रबर की तरह मोड़कर शानदार योगासन कर खूब वाहवाही लूटी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, एडीओ कृषि कैलाश मौर्य, मारुति नंदन, पीयूष, बेचू सिंह, महेंद्र राजभर, बाल किशुन पटेल इत्यादि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दयाशंकर सिंह व कुशल संचालन लोकनाथ पाण्डेय ने किया.
रिपोर्ट- दुर्गेश यादव