Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। रविवार को केदार नगर बी ब्लॉक पार्क में कॉलोनी वासियों को समृद्धि योगालय के योग गुरु शैलेंद्र सिसोदिया ने योगाभ्यास कराया।
योगाभ्यास के बाद भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास रहता है। भारतीय संस्कृति परंपरा और प्राचीन चिकित्सा प्रणाली में शरीर को स्वस्थ, निरोग और स्पूर्तिमय रखने के लिए कुछ अभ्यास बताए गए हैं स्वयं से स्वयं को जोड़ने और आत्मलोकन के ये अभ्यास ही योग हैं। 
  सह संयोजक ब्रजकिशोर वर्मा एडवोकेट ने कहा हमारी प्राचीन ऋषि परंपरा और योग के महत्व को विश्व भर ने स्वीकारा है।
  भीम दास ने कहा कि तनाव को दूर करने और बॉडी को हेल्दी रखने के लिए योग बेहद जरूरी है।
इस दौरान योग गुरु शैलेंद्र सिसोदिया, के के भारद्वाज, ब्रजकिशोर वर्मा एडवोकेट, भीम दास,रितेश शुक्ला, गिरीश चंद्र शर्मा,पवन अग्रवाल,गौरव धवन,मुकेश कौशिक आदि प्रमुख मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: