वाराणसीः जिले में रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में बीते 12 अक्टूबर को जिला जेल से यहां आया किशोर किसी प्रकार संरक्षण गृह से फरार हो गया. इस बाबत पुलिस टीम आरोपित की तलाश में जुट गई है. वहीं सारनाथ में दरोगा के घर चोरी का आरोपित किशोर कुछ समय पूर्व ही यहां पर आया था. अब उसके फरार होने के बाद से परिसर में सुरक्षा चौकस करने को लेकर भी नए सिरे से मंथन हो रहा है.
रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह के कर्मचारियों के आंख के सामने से ही एक किशोर डायनिंग हाल से लगे बिजली तार के सहारे फरार हो गया. जबकि कर्मचारी उसे फरार होते देखते रह गए. हालांकि, मुख्य द्वार खोलकर कर्मचारी पकड़ने के लिए कुछ दूर तक पीछा किये लेकिन किशोर हाथ नहीं लगा. प्रभारी अधीक्षक दीपचंद मौर्या ने शुक्रवार की रात रामनगर थाने में किशोर के फरार होने के मामले में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।
बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि किशोर सैदापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ को सारनाथ क्षेत्र में एक दारोगा के घर हुई चोरी के मामले में पकड़ा गया था. तत्पश्चात किशोर को जिला जेल से 12 अक्टूबर को बाल सुधार गृह में रखा गया था. किशोर को पकड़ने के लिए कर्मचारी अरविन्द कुमार यादव, रविन्द्र राम, सदानन्द सहित पुलिस कर्मियों को सम्भावित स्थानों पर खोजबीन के लिए लगाया गया है.
ऑटो स्टैंड,रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर विशेष निगरानी रखी गई हैं। किशोर के परिवार से भी संपर्क कर हाजिर कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल किशोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रभारी निरीक्षक रामनगर अश्विनी पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किशोर की खोजबीन की जा रही है। बाल सुधार गृह के आसपास लगे कैमरों को खंगालने के साथ ही पुलिस टीमें लगाई गई है।