Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रेल खंड पर अहिमनपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से बैजनाथ पाल की बड़ी संख्या भेड़ों की मौत हो गई. औराई थाना क्षेत्र के अहिमनपुर निवासी बैजनाथ पाल की 92 भेड़ जो उनके घर से कुछ दूर खेत मे बैठी थी. देर रात दोनो ट्रैक पर गाड़ी आ जा रही थी. देर रात किसी जानवर से परेशान होकर सभी भेड़ रेलवे ट्रैक की ओर आ गई जिसमें से बड़ी संख्या में भेड़ मर गई. पीड़ित बैजनाथ पाल ने बताया गया कि उनकी 92 भेड़ परिवार की आजीविका का माध्यम था. कहा कि सभी भेड़ घर दूर खेत में रहती है किसी जानवर द्वारा परेशान करने पर सभी भेड़े रेलवे ट्रैक पर आ गई.
 
घटना की जानकारी पर सांसद रमेश बिंद,नायब तहसीलदार औराई अंजनी कुमार अहिमनपुर पहुच गये. पीड़ित परिवार के घर का हाल देखा एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान चौकी प्रभारी  दिनेश कुमार,कांस्टेबल गुफरान अहमद सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि घटना मे लगभग 35 से 40 भेड़ की मौत हुई है.


रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: