Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर नई बस्ती में एक विवाहिता ने फाँसी लगा के अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही सीओ सदर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और  शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है. रहीमपुर के निवासी सुल्तान की पत्नी जाहराबानो उम्र 30 वर्ष ने गुरुवार की सुबह संदिग्ध हाल मे एक कमरे मे डुपटे से कुन्डी के सहारे लटकती मिली. लोगो ने सूचना मृतका के मायके वालो को दी. 


मृतका के माइके वाले घर पहुंचे तो घर के लोग फरार हो गये मृतका के माँ जाफरून बानो ने बताया कि हमारी बेटी को हमेशा दहेज प्रताड़ीत किया  जाता था.  बुधवार को दामाद सुल्तान ने तीन हजार रूपया माँगे थे न देने पर हमारी बेटी को मारकर हत्या कर दिया.


मृतका के एक बेटा है आस्तान जो डेढ वर्ष का है  पुलिस ने मृतका के पति सुल्तान और ससुर अलाउद्दीन को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. 
 

इस खबर को शेयर करें: