Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः आज ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित मुस्लिम पक्ष की एक याचिका वादी मुख्तार अंसारी, अन्य, स्थानीय निवासियों द्वारा संस्थित कराईं गई हैं।

वाद में कहा गया है कि ज्ञानवापी के पार्श्व भाग में प्राचीन मंदिर के भग्नावशेष के पास कथित कब्रें हैं, जिसका वह और उसके साथी चादर पोशी करना व उर्स मनाना चाहते हैं। 

अतः राज्य सरकार, व वाराणसी जिला प्रशासन उसको अनुमति प्रदान करे। 

उक्त वाद में हिन्दू पक्ष भी शामिल हो गया है, और याचिकाकर्ता मुख्तार अंसारी और उसके साथियों के शरारतपूर्ण मुकदमे में भरपूर जवाब देने की तैयारी कर चुका है।

याचिका सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक) कोर्ट में संस्थित है, जिसकी आज सुनवाई नहीं हो सकी।

इस खबर को शेयर करें: