Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदाः देशभर में उत्तर प्रदेश की पुलिस को दिल की पुलिस कहा जाता है. दरअसल समय-समय पर पुलिस के अधिकारी और उसके जवान ऐसा नेक काम करते रहते हैं, जिससे वह लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही काम उत्तर प्रदेश का एक सिपाही इन दिनों बाँदा पुलिस लाइन से कर रहा है, जो  गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा दे रहा है. वह रोजाना एक दो अधिक बच्चों के अंदर शिक्षा की अलख जगा रहा है. इसके अलावा वह दिन में अपनी ड्यूटी कर वर्दी का फर्ज भी पूरी तरह से निभाता हैं. वहीं उत्सवों के दौरान बच्चों को उपहार भी देता हैं, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आती है.

दरअसल बाँदा पुलिस लाइन ने तैनात पुलिस आरक्षी रोहित यादव का सपना है कि वह किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं देखना चाहते और ये उनका एक सपना है,आज उन्होंने सड़क पर बाबू (उज्वल ) पुत्र मंगल सिंह निवासी - ग्राम - भुजरा कनवारा बाँदा वर्तमान - ब्लाक - 6 काशीराम कॉलोनी जवाहर नगर बाँदा निवासी बालक को शिक्षा (पढ़ने )के लिये मांगता हुए देखा तो उनका दिल पसीज गया.

 बच्चा आया और उनसे बोला की मुझे 20 रूपये दे दो कॉपी लेनी है मम्मी पापा के पास रूपये नहीं है जब पापा रूपये देंगे तो हम आपके रूपये दे देंगे उसके शिक्षा पाने की चाहत और ईमानदारी को देखकर आरक्षी रोहित यादव को अच्छा लगा तो उन्होंने बालक को कॉपी किताब रजिस्टर पेन आदि सामान खरीद कर दे दिया, वह बहुत खुश हुआ.

अच्छे पुलिसवाले सिर्फ अपनी ड्यूटी ही नहीं करते, बल्कि अभिभावक, गुरु और सामाजिक सरोकार से जुड़कर भी समाज का हित साधते हैं. ऐसा ही कुछ आरक्षी रोहित यादव गरीब बच्चों के लिए कर रहे हैं.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: