Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः जनपद के मिनी महानगर पं दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण मे गुरूवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अन्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात के संकेतों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होने अपने संबोधन मे छात्र छात्राओं से कहा कि सबसे पहले आप जागरूक बनिये और फिर अपने परिवार के लोगों, नाते रिश्तेदारों, आसपड़ोस, मित्रों को यातायात नियमों का पालन कराने का संकल्प दिलाइये. इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र, प्रो संजय, प्रो अरुण, डा गुलाजबी, रंजित, सीताराम, आदि के साथ छात्र छात्राओं ने विमर्श में भाग लिया.

 

इस खबर को शेयर करें: