![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653307653-WhatsApp Image 2022-05-23 at 5.34.33 PM.jpeg)
कपसेठी पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त अशोक कुमार पांडेय फुलहर बुजुर्ग थाना बांसगांव जिला गोरखपुर के पास से गिरफतार किया. पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में ऑपरेशन पाताल के तहत अपराध पर अंकुश लगाने और धर पकड़ अभियान के तहत.
कपसेठी थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी के चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने दबेथुआ गांव के मोड़ के पास पहुँच घेराबंदी और छापेमारी कर लगभग एक किलो अवैध गांजा और तीन अदद कोन्स के साथ अशोक कुमार पांडेय 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. कपसेठी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.