अयोध्याः कैण्ट थाना क्षेत्र के सहादतगंज में बीती रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
बताया गया कि गुरुवार की रात सहादतगंज क्षेत्र के रहने वाले दो युवक 20 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र संजय कुमार व 20 वर्षीय देवांश जायसवाल पुत्र अवसान जायसवाल बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं भाजपा नेता टिल्लू सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवकों का हलाचाल लिया. उन्होंने बताया कि घायल दोनों युवकों को चोटें आई है. उन्होंने बताया कि एक युवक के सिर में चोट आई है जबकि एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी