वाराणसीः प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार प्रदेश के हर जिले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का सुझाव दिया गया. उसके परिपेक्ष में जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑटो ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिले के 694 ग्राम प्रधान शास्त्री घाट कचहरी पर उपस्थित होकर ज्ञापन देने जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय पर जाएंगे. आए दिन प्रधानों के साथ शोषण किया जाता है अधिकारियों दद्वारा दबाव बनाकर कहा जाता है कि 95 G जी के तहत प्रधानी समाप्त कर देंगे यह धमकी देकर बराबर दबाव बनाया जाता है. उसके विरोध में आज ज्ञापन दिया गया 15 सूत्री मांग यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर फरवरी माह में प्रदेश के समस्त जिले में सरकार की मनरेगा जैसे श्रमिक योजना सारे कार्य को बंद कर दिया जाएगा .
यदि सरकार अपनी रवैया नहीं बदली तो 2024 में परिणाम भुगतना पड़ेगा, मनरेगा श्रमिक का हाजिरी हाजिरी मोबाइल द्वारा भरने को कहा जा रहा है जबकि गांव में नेटवर्क ही नहीं पहले सरकार नेटवर्क सही करें उसके बाद मोबाइल से हाजिरी लगाने का निर्देश है. हम सभी लोग इसका विरोध करते हैं कार्य बहिष्कार करें . शासन द्वारा ग्राम पंचायत का 30 परसेंट पहले काट दिया गया था अब 15 परसेंट काटकर उस गांव सभा को देने के लिए कहा जा रहा है जहां पर गौशाला है इसका प्रधान संगठन विरोध करेगा सरकार को गौशाला वाले गांव सभा में अलग से पैसा उपलब्ध कराये | मनरेगा श्रमिकों का मजदूरी दो 2 महीने तक नहीं आ रहा है जिससे श्रमिक दर-दर भटक रहे हैं.
प्रधानमंत्री आवास पात्रों का भी काट दिया जा रहा है जिससे ग्राम सभा में काफी आक्रोश है. मनरेगा के पक्कै काम का भुगतान 9 महीने से नहीं आ रहा है उसको सरकार तत्काल भुगतान कराएं. जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को वार्ता करने के लिए कई बार समय मांगा गया. समय नहीं मिला वाराणसी जिला के समस्त प्रधान 2024 में करारा जवाब देंगे आए दिन प्रधानों को अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. कहा जाता है कि 95 G का कार्रवाई करेंगे इससे प्रधान डरने वाले नहीं है, क्योंकि जनता द्वारा चुनकर आए हैं ना कि किसी की एहसान से है ऐसे अधिकारियों के प्रताड़ित करने के कारण प्रधान 3 अत्मदाह करने को मजबूर होगे हैं.
जिला महामंत्री मधुबन यादव ने कहा कि यदि इसी प्रकार से हम लोगों के अधिकार का हनन होगा तो 25 मार्च को वाराणसी जिला के समस्त प्रधान एक साथ इस्लीप जिलाधिकारी महोदय को देंगे.
रिपोर्ट- अनंत यादव