Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मुगलसराय में sc-st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी  शनिवार की शाम दामोदर दास पोखरे से भीमराव अंबेडकर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर झांकी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में बहुजनों ने शामिल होकर ढोल नगाड़े डीजे के साथ जय भीम के नारे लगाते हुए बहुजन समाज के युवाओं ने जगह-जगह अपने अपने कला का भी प्रदर्शन किया. झांकी समारोह में बाइक व चार पहिया वाहन रैली भी शामिल थी. 3 किमी रैली में समाजन भगवान बुद्ध व बाबा साहब के गीतों पर खूब झूमते युवा नजर आए. 

 वहीं, झांकी मुगलसराय कोतवाली और रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग से होते हुए मानसरोवर तालाब पास पहुंचे वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने अपने जीवन के बचपन से ही जाति भेदभाव और असमानता का सामना किया. वे अपने जीवन के अंतिम दिनों तक समाज में अधिकार, समानता और न्याय के लिए संघर्ष करते रहे. भीमराव आंबेडकर ने अपनी शिक्षा के लिए काफी मेहनत की. उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और अंततः वे लंदन के अंग्रेजी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद भारत लौटे. भारत लौटने के बाद उन्होंने अपना जीवन सामाजिक सुधार कार्यों में लगा दिया.

 इस मौके पर पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान तिलकधारी बिंद,राम दिलास, अरुण नेता रत्नाकर निठोहर सत्यार्थी गिरजेश दादा जिला पंचायत सदस्य रमेश राम , रतीश कुमार, विनोद सिंह मौर्य,डा.फुलचन्द, मुन्ना भास्कर प्रधान,  छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार, ऋषिकेश कुमार भारती, मिथिलेश कुमार, इंजीनियर अभिषेक, संतोष कुमार भारती, केशव ,शिवसागर,अविनाश लखन, गुडलक भारती, गोविंद लाल पंकज, छात्र नेता सूरज कुमार भारती ,आकाश कुमार भारती शामिल रहे.


 

इस खबर को शेयर करें: