वाराणसीः काशी में बड़े स्तर पर सैलानियों का आगमन हो रहा है काशी में मंदिरों व घाटों पर घूमने के लिए सैलानि हमेंशा आते रहते है. पर्यटक को काशी आकर्षित करती है. पर्यटकों की बढ़ी तादात से ना सिर्फ काशी के स्थानीय व्यापारियों और हस्तशिल्पियों को फायदा हो रहा है, बल्कि रेहड़ी-पटरी व्यवसाई भी अच्छी आमदनी कर पा रहे हैं.
पर्यटकों की विशाल तादात को नया एक्सपीरियंस देने के लिए वाराणसी में गंगा के पूर्वी तट (उस पार) टेंट सिटी बसाई जा रही है, जिसे संभवत: मकर संक्रांति के दिन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. लग्जरी सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी को विशेष तौर पर पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है.