सिंगरौलीः पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में ASP सिंगरौली- शिवकुमार वर्मा एवं CSP विंध्यनगर देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में चौकी खुटार में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक- बी०एल०सेन को सफलता मिली है.
आपको बता दें कि बीते कल रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जरौधा से एक बिना नम्बर की ट्रैक्टर जिसका चालक वाहन स्वामी के आदेश पर लौआ नदी जरौधा से ट्रैक्टर ट्राली रोड में अवैध रेत लोड करके जरौधा रोड से खुटार तरफ जा रहा है, जिसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबीर के बताए स्थान पर तस्दीक एवं रेड कार्रवाई हेतु हमराही स्टाफ के साथ पहुंच कर देखा, तो एक बिना नंबर का ट्रैक्टर रेत लोड किए हुए मिला.
वहीं ट्रैक्टर चालक का नाम नरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र, अश्वनी प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम- गहिलरा थाना बैढ़न का बताया गया. जिसे धारा 91 जा०फौ० की नोटिस देकर रेत परिवहन करने का कागजात पूछा गया तो चालक के द्वारा अपने पास कोई वैध कागजात नहीं मिला.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मालिक के आदेश से ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर परिवहन कर रहा था, ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी का उपरोक्त कृत्य धारा 379 414 आईपीसी 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
वहीं, एक माननीय कुटुंब न्यायालय के द्वारा धारा 125 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसमें आज कमलेश प्रसाद साह पिता गुलाब प्रसाद साह उम्र 32 वर्ष निवासी चितरवई कला पोस्ट खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा.
इस कार्रवाई में बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी- अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक- बी०एल० सेन प्रधान आरक्षक- गुलाब सिंह , अशोक प्रताप सिंह , विजय पटेल, आरक्षक- अशोक यादव, दशरथ मांझी शामिल रहे.
रिपोर्ट- आर के शर्मा