Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र कोरौता गोपालपुर में शुक्रवार को छत तोड़ रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई. पीडब्ल्यूडी के अतिक्रमण अभियान के दौरान बाबू लाल गुप्ता को अतिक्रमण के लिए चेतावनी दी थी जिसे वह मजदूर लगवाकर तोड़वा रहा था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मिली जानकारी के अनुसार कौरोता स्थित गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर बाद छत तोड़ते वक्त मजदूर नारायण प्रजापति राजू (28) की नीचे गिरने से मौत हो गई.

राजू छितौनी के रहने वाले थे. उन्हें दो बेटे विक्की (5) और सचिन (3) हैं. वहीं सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस खबर को शेयर करें: