Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः आम आदमी पार्टी के द्वारा महामहिम राज्यपाल को आगरा जिला मुख्यालय पर अदानी के महा घोटाले के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर सभी मंडल मुख्यालयों पर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया गया. जिसमें निवेदन करा गया की भारत इस समय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की मिलीभगत से किए गए इतने बड़े वित्तीय घोटाले  से स्तब्ध है और देश में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कंपनी में करोड़ो रुपए डूब गया है.


 उन्होंने अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था अडानी का यह घोटाला पकड़ा गया तो अदानी ग्रुप ने कहा कि यह देश पर हमला है लेकिन हिंडन वर्ग ने तो अमेरिका जापान आदि देशों की कंपनियों का भी घोटाला उजागर किया है फिर उन देशों के उद्योगपतियों ने यह नहीं कहा यह उनके देश पर हमला है और अगर यह देश पर हमला है तो देश के प्रधानमंत्री को जरूर बोलना चाहिए लेकिन वह खामोश बैठे हैं अडानी कोई भारत नहीं है ना ही भारत ही कोई अदानी लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडानी से अपनी दोस्ती निभाते रहे देशवासियों के साथ विश्वासघात किया.अडानी की कंपनियों में एसबीआई पंजाब नेशनल बैंक एलआईसी के माध्यम से निवेश किया था लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश है क्योंकि उन्होंने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे एयरवेज कोयला बिजली पानी सड़क स्टील तेल सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है राष्ट्रवाद की आड़ में अदानी मोदी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते हैं.


आज के ज्ञापन देते समय डॉक्टर हृदेश चौधरी ने कहा अदानी दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन गए थे उनकी चोरी पकड़ी गई तो अब वह टॉप 20 में भी नहीं रहे लेकिन सरकार उनकी जांच नहीं करा रही है. सरकार की सारी एजेंसियां चुप हैं जो कि गलत है इनकी जांच होनी चाहिए जबकि डॉक्टर शिवप्रताप ने कहा अदानी ने 38 देशों में फर्जी कंपनियां खोलकर जनता के पैसे का गबन किया है इन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कितने बड़े महा घोटाले की जांच सरकार को करानी चाहिए. वही कपिल बाजपेई ने कहा कि हमारे नेता संजय सिंह ने इस विषय को गंभीरता से संसद में भी उठाया है और पूरी पार्टी सड़क पर भी उनके साथ है यह देश के पैसे को एक आदमी को सौंपने का अपराध किया गया है और उसने भी सारा पैसा अपनी मौज में उड़ा दिया यह बहुत गलत है आज सारी जांच एजेंसियां चुप हैं अतः सब की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है . आज के धरने प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने किया. आज का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार द्वारा लिया गया.


आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर हृदेश चौधरी शिव प्रताप सिंह, दिलीप बंसल, कपिल बाजपेई, वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर बी डी खान, विष्णु पंडित अश्वनी शर्मा , संतोष श्रीवास्तव सत्येंद्र राजपूत धनंजय यादव आशीष कुमार,अश्विनी कुमार मिश्रा,भगत सिंह ,संजय कुमार ,अमर सिंह बडगूजर ,जीवनलाल, अशोक कुमार ,विजय सिंह, निर्मल शर्मा ,राकेश कुमार अग्रवाल ,रवि प्रकाश भारद्वाज, सुरेश कुमार सैनी,प्रेमा देवी ,उमेश सिंह ,बृजेश कुमार ,जोगेंद्र सिंह ,जयप्रकाश , सपना गुप्ता ,आसिफ नवाब ,तरुण भार्गव, रामसेवक ठाकरे ,गौरव बघेल, कैलाश चंद्र ,भूपेंद्र कुशवाहा, सिद्धार्थ चतुर्वेदी ,सलमान जमा खान आलोक दिक्षित ,अब्दुल रहमान ,मुन्ना बाबू ,राजेंद्र सिंह, यती नंदन आर्य , विशाल  ,हुकुम सिंह , शाहरुख खान ,शफीक कलुआ राम, छोटे लाल शर्मा, कृष्ण गोपाल उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभी लोगों ने अदानी के महा घोटाले का विरोध करते हुए जांच की मांग करें और गली-गली में शोर है अडानी चोर है के नारे लगाए  और अडानी और उसके परिवार के वह सब लोग जो दोषियों के पासपोर्ट जप्त करें जाएं जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है .

रिपोर्ट- आरती यादव


 

इस खबर को शेयर करें: