वाराणसीः शासन की मंशा के तहत महिलाओं की सुरक्षा हो या अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की पहल और कार्रवाई तो जारी है, लेकिन यह तब और सार्थक हो जाता है जब इसकी कमान ए डी सी पी यूमैन क्राइम कमिश्नरेट ममता रानी के हाथ में हो. चाहे नारी मिशन शक्ति की बात हो या एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई दो परिवारों को टूटने से बचाना हो छात्राओं को उनके अधिकार और पुलिस सहायता के बारे में जानकारी देनी हो या महिलाओं की जागरूक करना हो इतना ही नहीं ड्यूटी से हटकर मानवी पहल इनके काम को अलग पहचान देता है. यही वजह है कि यहां आने वाले मामलों को ना केवल गंभीरता से लिया जाता है बल्कि जांच कर कार्रवाई की जाता है. ऐसी महान शख्सियत को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर आरती यादव गोवर्धन पूजा समिति द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल महिला विंग पूर्वी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेत्री महानगर वाराणसी पार्षद प्रत्याशी शामिल रहें.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह