Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस डॉ केएस प्रताप कुमार ने भ्रमण व निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्या पूछी और संबंधित को समाधान के लिए निर्देशित किया.

इस दौरान ड्यूटी व अनुशासन संबंधी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए और पीएसी बल में अच्छी ड्यूटी संपादित करने के लिए जवानों की प्रशंसा व सराहना की.


प्रथम वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने अपर पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया.

अपर पुलिस महानिदेशक ने वाहिनी क्वार्टर-गार्ड पहुंचकर सलामी ली व अच्छा साज-सज्जा पहनावे के लिए जवानों की प्रशंसा की। इस दौरान वाहिनी मेस, बैरक व विभिन्न स्थानों का जायजा लिया.

इसके बाद क्वार्टर-गार्ड निरीक्षण ने फलदार पौधे लगाए गए व वाहिनी परेड -ग्राउंड का भ्रमण किया। साथ ही वाहिनी सीपीसी कैंटीन का जीर्णोद्धार के बाद आधुनिक स्वरूप का लोकार्पण किया गया व कैंटीन का निरीक्षण किया गया.

वहीं, सैनिक सम्मेलन लिया जिसमें आईपीएस - सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, सहायक सेनानायक अमर बहादुर, शिविरपाल अविचल पाण्डेय, सूबेदार मेजर कैलाश नाथ सिंह व वाहिनी के सभी अधिकारी कर्मचारी व आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी सम्मिलित हुए.

इस खबर को शेयर करें: