वाराणसीः उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे उन्होंने दर्शन पूजन कर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एडीजी ने कॉरिडोर में ही पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे.
एडीजी शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से दर्शन पूजन किया. इसके बाद कॉरिडोर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखि. इस दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
एडीजी विश्वनाथ धाम में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इसमें कोरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नगर में ला एंड आर्डर पर भी चर्चा होगी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर वाराणसी के साथ ही डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.