वाराणसी : ए. के. ड्रीम सिटी प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच बनारस के हेड उदय नाथ विश्वकर्मा के तत्वाधान में बनारस ब्रांच में दिवाली उपहार कर्मचारियों में बटा, तो वही मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रयागराज के ए. के. ड्रीम सिटी प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज के हेड मुख्य अतिथि कमलेश यादव ने मारुति सुजुकी कम्पनी के स्विफ्ट कार अपने टीम लीडर गणेश प्रसाद यादव को देकर उनका हौसला अफजाई किया.
वहीं अपने अन्य सभी टीम के कर्मचारियों को उनके काम के अनुसार किसी को टीवी तो किसी को अन्य गिफ्ट देकर उनको मिठाई के साथ बधाई दी. मौके पर मौजूद अकाउंटेंट अनन्या पाठक , विवेक कुमार कुशवाहा, रोशन जायसवाल इत्यादि लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे।