![Shaurya News India](backend/newsphotos/1665206491-WhatsApp Image 2022-10-07 at 18.58.27.jpeg)
अयोध्याः कल शुक्रवार को यूपी के आयुष मंत्री आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ग्राम हुनहुना, तहसील रुदौली जनपद अयोध्या स्थित निर्माणाधीन आयुर्वेद मेडिकल अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली. साथ ही, निर्देश दिया कि निर्माण में दोयम दर्जे की घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल न हो.
मानक के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता वाले सामग्रियों को उपयोग में लाया जाए. अगर किसी तरह की अनियमितता बरती गई और निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी.