Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः आम आदमी पार्टी अयोध्या ने सिविल लाइन गांधी पार्क की स्थित मोदी और अदानी के मिलीभगत से भ्रष्टाचार की लूट को लेकर ज्ञापन सौंपा .इतने बड़े वित्तीय घोटाले से स्तब्ध है और देश में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होनें अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था. जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति एडवोकेट ने कहा अडानी कोई भारत नहीं हैं और न ही भारत ही कोई अडानी हैं लेकिन देश का दुर्भाग्य की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडानी से अपनी दोस्ती निभाते रहे और देशवासियों के साथ विश्वासघात  किया.


  जनता ने ये पैसा अडानी की कंपनी में एस.बी. आई, पंजाब नेशनल बैंक और एल. आई. सी के माध्यम से निवेश किया था. लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश हैं क्यूंकि उन्होनें देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है. राष्ट्रवाद की आड़ में अडानी - मोदी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते. अडानी दुनिया के दो नंबरी का अमीर बनने के बाद भी वो भारत के टॉप 15 टैक्स पेयर की सूची में नहीं है, आखिर किसकी मेहरबानी से ? अडानी और उनके भाइयों ने मिलकर 38 फ़र्ज़ी कंपनियाँ खोलकर देश के साथ फ्रॉड किया है.


 एल. आई. सी. से 74 हज़ार करोड़ रुपया अडानी को दिलवा दिया गया, एस बी आई से 35 हज़ार करोड़ रुपया कर्ज़ा दे दिया गया जबकि एक मज़दूर को अगर 35 हज़ार रूपये कर्ज़ा लेना हो तो उसकी चप्पल घिस जाती है फिर भी आसानी से कर्ज़ा नहीं मिलता अतः आम आदमी पार्टी महामहिम राज्यपाल महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच और अडानी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ-साथ सभी संबद्ध महत्वपूर्ण लोगों के पासपोर्ट जब्त कराएं.


 धरने में उपस्थित शोहरत अली प्रदेश सचिव सुल्तानपुर अकबरपुर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा अमेठी जिला अध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल अमेठी महासचिव पंकज तिवारी अमेठी नसरीन बानो गायत्री मिश्रा गुड़िया राईन सुनीता हृदय नारायण सोनी मीडिया प्रभारी अमेठी निकेश मोहित महाराज कनौजिया जी, सौरभ वर्मा जी, अंकित वर्मा  अनीता यादव जी राम बरन प्रजापति ,बृजेश चौधरी जी ,समीर चौधरी जी लल्लन हर्षवर्धन कोरी सूरज प्रधान सियाराम भारती सुनील मौर्या शारजहां मास्टर मोहम्मद अफजल हैदर अली नन्हे सूर्यपाल कुलभूषण साहू अभय वर्मा सचिन विश्वकर्मा, अंकित उपपध्य, लकी वर्मा,सचिन नीलेश चतुर्वेदी सतीश श्रीवास्तव मुनव्वर अली सूर्यपाल यादव घनश्याम पवन कुमार फौजी मोहम्मद फिरदौस संदीप राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: