![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655566093-IMG-20220618-WA0145.jpg)
अयोध्या: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्नीपथ योजना के विरोध में आज आम आदमी पार्टी अयोध्या कार्यकारिणी ने जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में गांधी पार्क में एक धरना दिया एवं अयोध्या प्रशासन को लिखित रूप से एक ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह योजना सीधे-सीधे युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देगी और जब वह 25 साल की उम्र में रिटायर होंगे तब उनके सामने नए जीवन को शुरू करने पर जीविकोपार्जन की बहुत भारी समस्या आएगी और उनका परिवार बिखर जाएगा. इस मौके पर मीडिया प्रभारी राजीव पाठक ने कहा की अग्निपथ योजना के तहत जिन युवाओं की भर्ती सेना में की जाएगी वह इस सेवा से रिटायर होने के बाद ना इधर के रहे हैं और ना उधर के रहेंगे केंद्र सरकार ने बिना सोचे समझे तानाशाही रवैया अपनाते हुए यह योजना सेना के लिए बनाई है जो सेना देश की रक्षा करती है
उस सेना के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है
इस मौके पर अयोध्या जिला कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद नदीम रजा, हर्षवर्धन कोरी, यूके द्विवेदी ,सुनील कुमार मौर्या ,गुड़िया रानी, सूरज प्रधान ,मोहम्मद कैफ ,पहलाद जी, अंगद कुमार आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी