Varanasi : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन बुधवार सुबह बाबा भोलेनाथ की नगर काशी पहुंचे हैं, जिसमें वो सफेद कुर्ता पायजामा के साथ भगवा रंग की सदरी पहने हुए दिख रहे हैं और इस दौरान अपने कंधे पर एक शॉली भी डाला हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म भोला की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में कर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें साझा करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया था. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेता काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिख रहे हैं.
रिपोर्ट- शिवांग सिंहा