चंदौलीः भूटान में आयोजित इन्डो -भूटान टेनिस बाल चैम्पियनशिप में चकिया तहसील क्षेत्र के दो खिलाड़ी हरिहर प्रसाद और चंदन कुमार को स्वर्ण पदक मिला. भूटान में 7 से 10 अप्रैल तक इंडो भूटान टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें भारतीय टेनिस क्रिकेट बॉल टीम ने भूटान की टीम को हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली.
इन्डो -भूटान टेनिस बाल चैम्पियनशिप में जनपद के दो खिलाड़ी का चयन भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टीम में हुआ. जिसमे अभिषेक कुमार चंदन पुत्र चंद्रशेखर रमन शहाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत करनौल के निवासी है. वहीं हरिहर प्रसाद पुत्र तपेशी प्रसाद चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अमरा उत्तरी के निवासी है. स्वर्ण पदक मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है.