वाराणसीः शिवपुर थाना क्षेत्र के बसहीं स्थित अशोकपुरम कॉलोनी के डीह बाबा मंदिर में चोरी हुई. चोरो ने मंदिर के सभी दान पेटिका का ताला तोड़ रुपये चुरा लिया. उन्होंने लगभग 10 दान पेटिका का ताला तोड़ चोरी की है. चोरी की रकम लगभग 3 लाख रुपए आकी गई है. चोर अपने साथ सीसीटीवी के डीबीआर भी ले गए. मंदिर के पुजारी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. वही स्थानिय लोगों का कहना है कि पुलिस गस्त नही करती इस लिए आए दिन चोरी होती रहती है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार