आगराः गरा नगर निगम में सेवारत कार्मिकों के रोजगार समाप्त किए जाने पर धरना, लगातार 15 वर्षों से सीएनजी कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया. लगभग आगरा और मथुरा में करीब 600 कर्मचारी बेरोजगार हुए. सभी कर्मचारी श्यामा एंड श्यामा कंपनी के तहत जेनर्म की बसों का संचालन करते थे. विभाग ने सभी बसों को बंद कर कर्मचारियों को बेरोजगार किया है, बेरोजगार एक कर्मचारी परेशान होकर आत्महत्या कर चुका है. कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट गहराया, कर्मचारियों की मांग हमारा समायोजन करे जिसमे उन्हें जीवन यापन में न हो परेशानी. अगर नही हुई सुनवाई तो बो किसी हद तक जाने को होंगे मजबूर.
रिपोर्ट- आरती यादव