Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: एकबार फिर इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने साबित कर दिखाया कि जहाँ रहेंगे क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाते रहेंगे पूर्व में रोहनियां में प्रभारी निरीक्षक रहे तो वहाँ भी अपने तेज मुखबिर तंत्र को सकिय कर अपराधियों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिये थे ,अब बारी मंडुआडीह की है पद संभाला और लगातार तीन खुलासे कर दिये ।

मु0अ0सं0-199/23 धारा 407,411,419, 420, 467,468, 471 भा0द0वि० से सम्बन्धित वाछित अभियुक्तगण 1 कृष्ण मोहन गौड उर्फ मोनू पुत्र मारकण्डेय गाँड निवासी जंगल धूसड भट्ठा चौराहा पिपराइच रोड थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर  2- विशाल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी चार फाटक रोड हुनमान मन्दिर गली मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को दिनांक 26.06.2023 को समय करीब 08.30 पीएम पर हरिहरपुर गेट मड़ौली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 07 अदद मोबाईल फोन के सील बंद डब्बे 02 अदद स्मार्ट वाच 1 अदद एयर पॉड, 1 अदद लोवर 1 अदद फेस वॉश, 1 अदद नेक फैन व माल की बिक्री से प्राप्त कुल 1990/- रुपये नगद बरामद किया गया।
  उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना कुछ इस प्रकार थी- दिनाँक 23.06.2023 को चाँदपुर महेशपुर इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा के हब इंचार्ज श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव नि0 बी0पी0 116 पटेल नगर मुगलसराय जिला चन्दौली ने शुभम कुमार नामक डिलीवरी ब्वाय के द्वारा 39 आर्डर जिसकी किमत लगभग 2.5 लाख है, लेकर फरार हो जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह में मु0अ0सं0- 0199/2023 धारा 407 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 पंकज पाण्डेय के द्वारा संपादित की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण कृष्ण मोहन गौड उर्फ मोनू व विशाल कुमार ने बताया कि हमदोनो गोरखपुर से प्लान बना कर आये थे, फ्लिपकार्ट में डिलिवरी ब्वाय का काम लेकर वहां से सामान मिलने पर उसको लेकर भाग जायेंगे और जो भी लाभ होगा उसको हमलोग आपस में बाट लेगे।

इस खबर को शेयर करें: