नई दिल्लीः सोनाली के मौत पर राज अभी भी पूरी तरह से उठा नहीं है, पहले भी खबरे आई थी की सोनाली का रेप हुआ है जिसके बाद उनका मर्डर हुआ है. पुलिस के सवाल के कटघरे में सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर सिंह है ये उस समय मौजूद थे जब सोनाली की तबियत खराब हो रही थी. पूछताछ के दौरान सुधीर पाल सांगवान ने यह कहते हुए अपराध कबूल कर लिया है कि गोवा पहुंचने के बाद वो सुखविंदर सिंह के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी करने के बहाने गोवा के अंजुना में कर्ली रेस्तरांट ले गया और वहां उसने एक ड्रिंक में जानलेवा नशीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती सोनाली फोगाट को पिला दिया. इसके बाद 26 अगस्त को अंजुना पुलिस ने सुधीर उर सुखविंदर को सोनाली के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर किया.
सुधीर ने ये भी खुलासा किया कि, सुखविंदर सिंह ने वो नशीला पदार्थ (MDMA) हासिल करने में उसकी मदद की थी, बाद में पूछ्ताछ के दौरान ये बात सुखविंदर सिंह ने कबूल भी की. वो ड्रिंक पीने के बाद सोनाली रेस्तरांट में असहज महसूस करने लगी, उसकी ताबियत अचानक से बिगड़ने लगी. बाद में उसे सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर सिंह होटल ग्रांड लियोनी रिज़ॉर्ट ले गए और फिर सेंट एंथोनी अस्पताल ले गए जहां सोनाली को मृत घोषित कर दिया गया.
सोनाली के मौत के बाद उस पार्टी की कई वीडियो सामने आई थी जिसमें एक वीडियो में देखा जा सकता था की उनकी हालत खराब है और कोई व्यक्ति उन्हे महिला टोयलेट में ले जा रहा है बताया जा रहा सोनाली की हालत जब ज्यादा खराब हुई तो उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहा उनको मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी मिली की ड्रग की मात्रा ज्यादा थी जिस कारण उनकी तबीयत खराब हो गई
अंजुना पुलिस के मुताबिक, कर्लीज बीच शैक से लौटने पर आरोपी सुखविंदर सिंह से फिर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने बताया कि उन्होंने दत्ताप्रसाद गांवकर से प्रतिबंधित ड्रग MDMA खरीदे थे, जो ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट में बतौर रूम बॉय काम करता है. आगे की जांच में पता चला कि कर्लीज़ बीच शैक के मालिक और वहां के मैनेजमेंट ने अपने रेस्तरांट में ड्रग्स के सेवन की अनुमति दी थी
पूछताछ में आरोपी सुधीर पाल सांगवन ने खुलासा किया कि 22 अगस्त को वो खुद, सोनाली फोगट और सुखविंदर गोवा आए और ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट में रुके, जहां उन्होंने होटल के रूम बॉय की मदद से एमडीएमए नाम की ड्रग खरीदी. इसके लिए दोनों ने 5 हजार और 7 हजार का भुगतान किया, यानी ड्रग्स 2 बार खरीदी गई. पहले तीनों ने अपने होटल के कमरे में एमडीएमए ड्रग का सेवन किया और फिर कर्लीज बीच के लिए रवाना हुए.