Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में एन्टी रोमियो/महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा शोहदो/मनचलों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा नहर पुलिया श्यामा माता मन्दिर के पास महिलाओं के साथ अश्लील व छींटाकशी करने वाले अभियुक्त विकास राजभर पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद राजभर निवासी ग्राम लखनपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को गिरफ्तार किया गया.


उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार अभियुक्त विकास राजभर पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद राजभर निवासी ग्राम लखनपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र लगभग 18 वर्ष का है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 बलराम पाठक, का0 स्वदेश कुमार, म0का0 विनीता दूबे शामिल रहे.

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: