वाराणसीः पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनंदन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं ईनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है । रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिहार पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाला तथा ₹ 25 हजार का इनामियाँ अपराधी के क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी । इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर अपाची मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश अमित सिंह चौधरी पुत्र मुन्ना उर्फ सुनील चौधरी निवासी कुराइच थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी जिसके कब्जे से एक अपाची मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
जिसका पुलिस अभिरक्षा मे इलाज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर मे प्रचलित है,जहाँ अभियुक्त की स्थिति सामान्य है । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । यह रोहतास जिले के नोखा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दरोगा और एएसपी के हमले का आरोपी है और शराब तस्करी के कार्य में लिप्त है। यह यूपी से चुराई गई बोलरो को औने पौने दाम में खरीदकर उससे शराब तस्करी का कार्य करता है और पकड़े जाने पर छोड़ कर भाग जाता जिससे पुलिस कार्यवाही से भी बच जाता है। उक्त पुलिस मुठभेडं के सम्बन्ध में थाना कछवां पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- धनेश्वर सहानी