Varanasi : नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा आज प्राइवेट भवनों, भूमियों पर लगाये गये अवैध विज्ञापनों को हटाने की कार्यवाही तेज कर दी गयी है। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी विज्ञापन श्री पी0के0 मिश्र के नेतृत्व में कटर मशीन वाहन के साथ आज नगर में कुल 5 स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग को हटाया गया साथ ही एक अवैध यूनिपोल को गिरा दिया गया।
वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी विज्ञापन श्री पी0के0 मिश्र द्वारा बताया गया कि नगर लगे सभी अवैध विज्ञापनों को चिन्हित करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, जिसे तत्काल हटाया जायेगा, तथा यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। नगर निगम द्वारा दूसरी तरफ बकायेदारों को नोटिस भी देने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।