Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः भोजपुरी फिल्म विवाह 3 को लेकर सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता चिंटू पांडे मीडिया से मुखातिब हुए. आम्रपाली दुबे ने अपने उठते गिरते कैरियर को लेकर मीडिया से साझा किया. आम्रपाली दुबे ने कहा फिल्मों में आने के लिए मुझे कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा. ऑडिशन दिया और हो गया सिलेक्शन. 

 मैं खुश किस्मत रही हूं और अगर मैंने संघर्ष भी किया है तो पुरानी बातों पर रोती नहीं हूं. मुझे खुशी है की संघर्ष करने के बाद मुझे उसका फल मिला. बस ऐसे ही भगवान मेरी मेहनत को देखते रहे और फल देते रहे. बच्चों के फिल्मी कैरियर पर उन्होंने कहा कि बच्चों प्रोत्साहन देना चाहिए. अगर पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ खड़े होंगे तो न कोई उनका कोई फायदा उठा सकेगा न ब्लैकमेल कर सकेगा. माता-पिता साथ हैं तो कोई भी बेटियों का फायदा नहीं उठा पाएगा. अपनी बेटियों को अपना दोस्त बना कर रखिए ताकि भरोसे के लिए उनको कहीं और ना जाना पड़े.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: