Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मंगलवार को पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।


पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड,जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस बैरकों व आवासों का निरीक्षण कर सम्बंधित को मरम्मत व साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: